
वीपीएल न्यूज़, अलीगढ़- लाभार्थीपरक योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए एवं खण्ड विकास अधिकारी इस प्रकार का प्रमाण पत्र दें कि उनके क्षेत्र में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं एवं शौचालय निर्माण से संतद्दत कर दिया गया है।
यह विचार जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कलैक्ट्रेट सभागार में लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित बैठक लेते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी प्रत्येक गॉव में प्रधान, लेखपाल, पंचायत सेक्रेटरी, राशन कोटे वाले एवं समाज कल्याण अधिकारी से सहयोग लेकर शेष रह गये पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर लें और उन्हें यथा सम्भव पेंशन, शौचालय एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच को रोकने के लिए निगरानी समितियों और अधिक सक्रिय किया जाए साथ ही विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता से सम्बन्धित साइन बोर्ड लगाए जाएं एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें शौचालय के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र, डीपीआरओ पारूल सिसौदिया, समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
The post खुले में शौच को रोकने के लिए निगरानी समितियों होंगी और अधिक सक्रिय appeared first on VPL News.
No comments:
Post a Comment