अलीगढ। अमुवि के अल्पसंखयक दर्जे पर कोर्ट के मोदी सरकार के रुख से नाराज़ अमुवि छात्र अब गांधी वादी तरीके के अपना हक़ मागेंगे।
सर सय्यद माइनॉरिटी फाउंडेशन ने अब इस मामले को लेकर दिल्ली में डेरा डालने का एलान किया है।फाउंडेशन संसद भवन के बहार हल्ला बोलेगी और मोदी सरकार तक अपनी बात पहुचायेगी।
फाउंडेशन सरकार के सामने अमुवि अल्पसंखयक सहित मुद्दे रखेगी अगर उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गई तब मार्च में बजट सेशन के दौरान को संसद घेराव भी करेगी।
इस प्रोटेस्ट को आगामी 15 दिन में और मज़बूत बनाया जायेगा और देश भर के अल्पसंखयक छात्रो को इससे जोड़ा जायेगा। यहाँ तक की अमुवि के पूर्व छात्रो की भी मदद ली जायेगी। ताकि एक बड़ा जन सेलाब खड़ा किया जा सके।
सर सय्यद माइनॉरिटी फाउंडेशन के अघ्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी बताते है की अल्पसंख्यक दर्जा अमुवि का हक़ है और इसकी लड़ाई एक होकर लड़ी जायेगी। कोर्ट से लेकर सड़को तक। और गांव से लेकर संसद तक अब इस मुद्दे को उठाया जाएगा। मार्च में एक बड़ा जन सेलाब दिल्ली पहुचेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समेत हिमाचल, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल समेत सभी पूर्वोत्तर राज्यों के सभी अल्पसंख्यक छात्र निश्चित तिथि को दिल्ली पहुंचेंगे।
No comments:
Post a Comment